
ICICI Bank के ग्राहक ध्यान दें: 10 फरवरी से बढ़ने वाले हैं ये Charges, चेक करें डिटेल्स
AajTak
ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े विभिन्न चार्जेज में बदलाव किए हैं. बैंक ने कहा है लेट पेमेंट फीस इस बात पर निर्भर करेगी कि कुल Due Amount कितनी है. ये बदलाव 10 फरवरी से लागू हो रहे हैं.
अगर आप ICICI Bank के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. बैंक ने Credit Cards से संबंधित विभिन्न शुल्कों (ICICI Bank Credit Card Services Charges) में बदलाव किए हैं. अगर आपके पास ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड है तो इस फैसले का असर सीधे आप पर पड़ेगा. ऐसे में 10 फरवरी, 2022 से लागू हो रहे इन नए शुल्कों को लेकर आपको पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए वरना किसी भी तरह की चूक करने पर आपको काफी नुकसान हो जाएगा.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












