
ICC T20 Rankings: T20 रैंकिंग में सूर्या का कमाल, बाबर आजम को पछाड़ा, भुवी को बड़ा नुकसान
AajTak
आईसीसी द्वारा इस हफ्ते की ताजा टी-20 रैंकिंग जारी कर दी गई है. टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह बाबर आजम को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार को दो पायदान का नुकसान हुआ है, ताजा आईसीसी रैंकिंग को यहां देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को भले ही पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ गया हो, लेकिन आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की चांदी हुई है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 रैंकिंग में नंबर-3 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव ने एक पायदान की छलांग लगाई है, जबकि बाबर आजम को एक पायदान का घाटा हुआ है. सूर्यकुमार यादव के कुल 780 रेटिंग्स प्वाइंट हो गए हैं, जबकि बाबर आजम के 771 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के भी शामिल रहे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव की यह पारी टीम इंडिया के काम नहीं आई और भारत को इस मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी.
Star Indian batter closes in on the top spot in the @MRFWorldwide ICC Men's Player T20I Rankings for batters ⬆️ Details 👇https://t.co/pdcD6jfjkN
भुवनेश्वर कुमार को हुआ घाटा टी-20 की बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं. उनके बाद सीधा कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है, जो 14वें पायदान पर हैं. अगर बॉलर्स की रैंकिंग देखें तो टीम इंडिया के भुवनेश्वर कुमार को दो पायदान का घाटा हुआ है, वह अब नौवें नंबर पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन लुटवा दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर ही टीम इंडिया के लिए भारी पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया. भुवनेश्वर टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 में इकलौते बॉलर हैं. अगर ऑलराउंर्स की रैंकिंग को देखें, तो हार्दिक पंड्या को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं और 2 पायदान के फायदे के साथ 5वें नंबर पर आ गए हैं. हार्दिक पंड्या की कुल 180 रेटिंग्स हैं, जबकि शाकिब अल हसन 248 रेटिंग्स के साथ टॉप ऑलराउंडर हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












