
ICC Pitch Rating: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को लेकर बखेड़ा, आईसीसी ने दी गंदी रेटिंग, जानें पुणे-वानखेड़े पर क्या कहा
AajTak
आईसीसी ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस्तेमाल की गई एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को शानदार करार दिया. हालांकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को झटका लगा है.
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. 24 साल बाद भारतीय टीम का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ. इससे पहले उसे साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.
हार के बाद पिच पर उठे थे सवाल, अब ICC ने दी रेटिंग
न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद पिच पर भी सवाल खड़े हुए थे. हरभजन समेत कुछ दिग्गजों ने टीम इंडिया की हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा था. बता दें कि बेंगलुरु में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ही केवल पांचवें दिन गया था, वो भी बारिश की वजह से. जबकि पुणे और वानखेड़े टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही न्यूजीलैंड ने जीत लिए थे.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की हार के बाद पिच पर उठे सवाल, हरभजन सिंह बोले- टर्निंग ट्रैक बन गए दुश्मन
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस्तेमाल की गई चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को 'बहुत अच्छा' माना है. जबकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने असंतोषजनक रेटिंग दी है. हालांकि कानपुर की पिच को क्रो ने संतोषजनक रेटिंग दी.
बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम की खराब जल निकासी प्रणाली के कारण बांग्लादेश के खिलाफ कुल मिलाकर दिन का खेल हो सका था. हालांकि भारतीय टीम वह मुकाबला जीतने में सफल रही थी. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किए गए सभी तीन टेस्ट वेन्यू- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को आईसीसी मैच रेफरी से 'संतोषजनक' रेटिंग मिली.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












