
ICC Meeting: जय शाह की ICC कमेटी में एंट्री, मिली बड़ी जिम्मेदारी, रमीज राजा को झटका
AajTak
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अब महिलाओं का अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप भी आयोजन करने जा रहा है. साउथ अफ्रीका आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में अहम जिम्मेदारी मिली है. जय शाह को आईसीसी की मेन्स क्रिकेट कमेटी में मेम्बर बोर्ड प्रतिनिधि (member board representative) नियुक्त किया गया है. रविवार को आईसीसी की त्रैमासिक बैठक में इस बात की घोषणा की गई.
मेन्स क्रिकेट कमेटी में शामिल सदस्य:
महेला जयवर्धने - पूर्व खिलाड़ी प्रतिनिधि (फिर से नियुक्ति) गैरी स्टीड- राष्ट्रीय टीम के कोच प्रतिनिधि जय शाह - मेंबर बोर्ड प्रतिनिधि जोएल विल्सन- आईसीसी एलीट पैनल अंपायर जेमी कॉक्स - MCC प्रतिनिधि
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ये निर्णय आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 12 टीमों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा. 2022 के टी20 विश्व कप आयोजन से शीर्ष आठ टीम, मेजबान देशों (वेस्टइंडीज और यूएसए) के अलावा टी 20 रैंकिंग तालिका में अगली सर्वोच्च रैंक वाली टीमें इसमें शामिल होंगी. यदि वेस्टइंडीज शीर्ष आठ में समाप्त होता है, रैंकिंग के आधार पर तीन टीमें आगे बढ़ेंगी.
शेष आठ स्थानों का फैसला रिजनल क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें अफ्रीका, एशिया और यूरोप से दो-दो टीमें और अमेरिका और ईएपी से एक-एक टीम शामिल होंगी. इसके अलावा आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी क्वालिफिकेशन प्रोसेस पर सहमति बनी.
रमीज राजा का प्रस्ताव खारिज

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












