
ICC Hall of Fame: महिला क्रिकेट में इतिहास रचने वाली नीतू को बड़ा ICC सम्मान... डिविलियर्स-कुक भी शामिल
AajTak
बाएं हाथ की स्पिनर नीतू ने भारत के लिए 100 से अधिक इंटरनेशनल मैच (10 टेस्ट और 97 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) खेले. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली. वनडे क्रिकेट में 47 साल की नीतू 141 विकेट के साथ भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं
Neetu David, ICC Hall of Fame: महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली भारत की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड को एक बड़ा सम्मान मिला है. बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हॉफ ऑफ फेम में नीतू को शामिल किया गया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली वो भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं.
नीतू ने नवंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 53 रन देकर 8 विकेट विकेट झटके थे. यह रिकॉर्ड अब तक कायम है. भारतीय महिला टीम की चयन समिति की मौजूदा अध्यक्ष नीतू को पूर्व कप्तान डाइना इडुल्जी को शामिल किए जाने के एक साल बाद आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है.
डिविलियर्स और कुक को भी जगह मिली
बाएं हाथ की स्पिनर नीतू ने भारत के लिए 100 से अधिक इंटरनेशनल मैच (10 टेस्ट और 97 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) खेले. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 साल की नीतू 141 विकेट के साथ भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं. वह 50 ओवर के प्रारूप में 100 विकेट के आंकड़े को छूने वाली देश की पहली महिला गेंदबाज भी रहीं.
नीतू ने टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया था

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












