
ICC Awards: आईसीसी करने जा रही वार्षिक पुरस्कारों के विजेता का ऐलान, टीम इंडिया के ये पांच खिलाड़ी रेस में
AajTak
आईसीसी कल (23 जनवरी) से वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामों का ऐलान करने जा रही है. सबकी नजरें स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर होंगी जो टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बननेे की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव केे अलावा भारत के अन्य चार खिलाड़ी भी आईसीसी अवॉर्ड्स केे लिए होड़ में हैं.
आईसीसी अवार्ड्स 2022 के विजेताओं का सोमवार से ऐलान होने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बात की घोषणा कर दी है. इस पुरस्कार के जरिए खेल के विभिन्न प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर और महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी शामिल है. सबसे पहले सोमवार को पुरुषों और महिला के टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया जाएगा.
भारत की ओर से पांच खिलाड़ी रेस में
देखा जाए तो भारत की ओर से पांच खिलाड़ी इन अवॉर्ड्स की रेस में हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनने की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं स्मृति मंधाना का नाम वूमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की लिस्ट में हैं. इमर्जिंग प्लेयर्स बनने की लिस्ट में अर्शदीप सिंह, यास्तिका भाटिया और रेणुका सिंह का नाम शामिल हैं. अर्शदीप सिंह को मेन्स कैटेगेरी लिए वहीं यास्तिका और रेणुका का नाम वूमेन्स कैटेगरी में शामिल है.
मंधाना ने पिछली बार भी जीता था अवॉर्ड
स्मृति मंधाना साल 2021 के लिए भी आईसीसी की बेस्ट महिला क्रिकेटर रह चुकी हैं, ऐसे में वह लगातार दूसरी बार इस पुरस्कार की दौड़ में है. पिछले साल स्मृति मंधाना सभी प्रारूपों को मिलाकर भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली वूमेन्स प्लेयर रहीं. टी20 में उन्होंने 594और वनडे में कुल 696 रन बनाए. इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स और महिला विश्व कप में भी स्मृति मंधाना ने शानदार खेल दिखाया.
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के प्रबल दावेदार हैं. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पिछले साल दस में से नौ टेस्ट जीते हैं. उन्होंने 870 रन भी बनाए जिसमें दो शतक शामिल है. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने 26 विकेट निकाले. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया किया था. बेन स्टोक्स के अलावा बाबर आजम, सिकंदर रजा और टिम साउदी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की रेस में शामिल हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











