
ICC क्रिकेट में ला रही फुटबॉल जैसा नियम, जानिए यह कैसे काम करेगा?
AajTak
क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल नए नियम लॉन्च करती रहती है. इस बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में नया प्रयोग किया जा रहा है. इसमें फुटबॉल की तरह ही रेड कार्ड वाला नया नियम लाया जा रहा है. मगर यहां फुटबॉल के मुकाबले काफी अलग तरीके से यह नियम इस्तेमाल किया जाएगा. देखें वीडियो.
More Related News

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












