
Hudson Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में क्रैश के बाद खिलौने की तरह हडसन नदी में जाकर गिरा हेलिकॉप्टर; देखिए चौंकाने वाला वीडियो
AajTak
Hudson Helicopter Crash: न्यूयॉर्क के हडसन में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नदी में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में जर्मनी की तकनीकी कंपनी के सीईओ अगस्टिन एसको बार और तीन बच्चे शामिल हैं. रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। अब टीमें हेलिकॉप्टर के मलबे को निकालने में लगी हुई हैं.

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुआ नरसंहार इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि आतंकी संगठन मैट्रिक्स इकोसिस्टम के जरिए कम प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग कर रहा है. ये ऐप्स सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड नेटवर्क प्रदान करते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी निगरानी से बचने के लिए कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे के दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. ये समझौता दोनों देशों के व्यापार, निवेश, रोजगार और आर्थिक विविधीकरण में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा. ओमान के उद्योग जगत ने इस समझौते को भविष्य के लिए साझा सोच और अवसरों का द्वार बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर हैं जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' दिया गया. इस अवसर पर उन्होंने इथियोपिया की संसद को संबोधित करते हुए इस सम्मान को अपने लिए और भारत के लिए गर्व की बात बताया. पीएम मोदी का भाषण इथियोपिया और भारत के बीच बढ़ते संबंधों और सहयोग की अभिव्यक्ति है. यह दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आपसी सद्भाव, विकास तथा आर्थिक सहयोग पर बल दिया.










