
How to Impress a Girl on chat: किसी लड़की को डेट करना शुरू किया है तो चैट करते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें
AajTak
कोई लड़का किसी लड़की को चैट पर कैसे इंप्रेस कर सकता है ताकि उनकी बात आगे बढ़ सके, इस बारे में 5 टिप्स आर्टिकल में जानेंगे.
अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश कोई इतना आसान काम भी नहीं है जितना समझा जाता है. लड़की पसंद करने से लेकर उससे बात करना, इंप्रेस करना और अपने दिल की बात कहना, काफी लंबे समय के बाद पार्टनर की तलाश खत्म होती है. पार्टनर को ढूंढते समय हर छोटी-छोटी बातों का ख्याल भी रखना होता है नहीं तो बात बीच में ही बिगड़ सकती है. माना जाता है कि किसी भी रिलेशनशिप में स्टेप बाइ स्टेप आगे बढ़ा जाता है तभी आप किसी हेल्दी रिलेशनशिप की ओर आगे बढ़ते हैं.
चलिए आपने लड़की से बात भी कर ली, नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट भी मिल गया, अब उससे बात क्या और कैसे की जाए? यह सबसे बड़ा चैलेंज होता है. क्योंकि अधिकतर मामलों में आपके बात करने का तरीका, आपके रिश्ते का फ्यूचर डिसाइड कर सकता है. अगर आप भी लड़की को चैट पर इंप्रेस करना चाहते हैं तो नीचे बताए हुए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
1. ओपन-एंडेड सवाल पूछें
लड़की से बातचीत आगे बढ़ाने के लिए आपको चैटिंग पर उसका इंटरेस्ट बढ़ाना होगा और उससे ऐसे सवाल पूछने होंगे जिसका जवाब वो 'हां' या 'ना' में न दे पाए. इससे आपकी बातचीत अच्छी तरह चलती रहेगी और आप उसके दिए हुए जवाबों से दूसरे सवाल भी पूछ सकते हैं या उसके जवाब से अपनी पसंद को जोड़ सकते हैं. 'आपको खाने में क्या पसंद है, फ्री समय में क्या-क्या करते हो, आउटिंग पर कहां-कहां गए हो जैसे कुछ नॉर्मल सवाल भी आपके कन्वर्सेशन को बढ़ा सकते हैं.
2. पिछली बातचीत याद दिलाएं
लड़की को वो लड़के पसंद होते हैं जो पिछली बातचीत भी याद रखते हैं. इसका मतलब होता है कि लड़कियों को अच्छा लगता है कि कोई उनकी बातों को ध्यान से सुनता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप पिछली बातों से नई बातचीत शुरू कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर कोई लड़की आपसे कहे कि 3 दिन बाद उसका कॉम्पिटिशन है तो आप उस कॉम्पिटिशन से लेकर बात कर सकते हैं, उसकी तैयारी को लेकर पूछ सकते हैं. यह टॉपिक 2-3 दिन तक आपका और उसका इन्ट्रेस्ट बनाए रख सकता है. टॉपिक खत्म होने पर नए टॉपिक की ओर जाएं.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











