
Holashtak 2025: आखिर क्यों नहीं होते होलाष्टक में शुभ काम, जानते हैं इससे जुड़ी पौराणिक कथा
AajTak
Holashtak 2025: फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाता है. होली के आठ दिन पहले होलाष्टक लग जाता है. 7 मार्च यानी आज से होलाष्टक शुरू हो चुका है. इन आठ दिनों में ग्रहों की स्थिति बदलती रहती है. साथ ही इस दौरान शुभ कार्य करने वर्जित होते हैं. आइए जानते हैं कि होलाष्टक को मनाने के पीछे कौन सी पौराणिक कथाएं हैं.
Holashtak 2025: होलाष्टक की 7 मार्च यानी आज से शुरुआत हो चुकी है और समापन 13 मार्च, गुरुवार को होगा. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक शुरू हो जाते हैं. होली के आठ दिन पहले से होलाष्टक मनाया जाता है. इस काल का विशेष महत्व है. इसी में होली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिव जी ने कामदेव को भस्म कर दिया था. इस काल में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं इसलिए होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं करते हैं. लेकिन, होलाष्टक के इन 8 दिनों में क्यों कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है, चलिए जानते हैं कि इसके पीछे का धार्मिक कारण.
होलाष्टक की कथा
होलाष्टक की पहली कथा
पौराणिक मान्यतानुसार, इस कथा के अनुसार भक्त प्रहलाद को उसके पिता राक्षस राज हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र की भक्ति को भंग करने और उसका ध्यान अपनी ओर करने के लिए लगातार 8 दिनों तक तमाम तरह की यातनाएं और कष्ट दिए थे. इसलिए कहा जाता है कि होलाष्टक के इन 8 दिनों में किसी भी तरह का कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. होलिका दहन के दिन भक्त प्रहलाद बच जाता है और उसकी खुशी में होली का त्योहार मनाया जाता है.
होलाष्टक की दूसरी कथा

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है











