
Holashtak 2024: होलाष्टक आज से शुरू, होलिका दहन तक बंद रहेंगे ये 16 संस्कार, जानें वजह
AajTak
Holashtak 2024 date: होलिका दहन से आठ दिन पहले यानी आज (17 मार्च) से होलाष्टक शुरू हो चुका है. शास्त्रों में फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से लेकर होलिका दहन तक की अवधि को होलाष्टक कहा गया है. होलाष्टक लगते ही शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं.
Holashtak 2024 Date: इस साल होलिका दहन 24 मार्च को होगा. इसके अगले दिन 25 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. होलिका दहन से 8 दिन पहले यानी आज से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है. शास्त्रों में फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से लेकर होलिका दहन तक की अवधि को होलाष्टक कहा गया है. होलाष्टक लगते ही शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि होलाष्टक से होलिका दहन तक कौन से प्रमुख संस्कार बंद रहेंगे.
क्यों लगता है होलाष्टक? पौराणिक मान्यता के अनुसार, होली से आठ दिन पहले यानी अष्टमी से लेकर पूर्णिमा तक विष्णु भक्त प्रह्लाद को काफी यातनाएं दी गई थीं. हिरण्यकश्यप ने फाल्गुन शुक्ल अष्टमी को ही भक्त प्रह्लाद को बंदी बनाया था. इस दौरान प्रह्लाद को जान से मारने के लिए तरह-तरह की यातनाएं दी गई थीं. यातनाओं से भरे उन आठ दिनों को ही अशुभ मानने की परंपरा बन गई. आठ दिन बाद भक्त प्रह्लाद को जलाने के लिए होलिका उसे अपनी गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई थीं. लेकिन देवकृपा से वह स्वयं जल गई और प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ. तभी से भक्त पर आए इस संकट के कारण इन आठ दिनों को होलाष्टक के रूप में मनाया जाता है.
होलाष्टक में इन 16 संस्कार पर रोक होलाष्टक के विषय में कई धार्मिक मान्यताएं हैं. कहते हैं कि होलाष्टक में ही शिवजी ने कामदेव को भस्म किया था. इस अवधि में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं. इसलिए होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन जन्म और मृत्यु के बाद किए जाने वाले कार्य कर सकते हैं.
गर्भाधान- किसी स्त्री का गर्भ धारण करना.पुंसवन- गर्भ धारण करने के तीन महीने के बाद किया जाने वाला संस्कार.सीमंतोन्नयन- गर्भ के चौथे, छठे व आठवें महीने में होने वाला संस्कार.जातकर्म- बच्चे के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए शहद और घी चटाना और वैदिक मंत्रों का उच्चारण करना.नामकरण- बच्चे का नाम रखना.निष्क्रमण- यह संस्कार बच्चे के जन्म के चौथे महीने में किया जाता है.अन्नप्राशन- बच्चे के दांत निकलने के समय किया जाने वाला संस्कारचूड़ाकर्म- मुंडनविद्यारंभ- शिक्षा की शुरुआतकर्णवेध- कान को छेदना.यज्ञोपवीत- गुरु के पास ले जाना या जनेऊ संस्कार.वेदारंभ- वेदों का ज्ञान देना.केशांत- विद्यारम्भ से पहले बाल मुंडन.समावर्तन- शिक्षा प्राप्ति के बाद व्यक्ति का समाज में लौटना समावर्तन है.विवाह- शादी के बंधन में बंधनाअन्त्येष्टि- अग्नि परिग्रह संस्कार

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.










