
Herschelle Gibbs, SA vs AUS ODI: शराब के नशे में इस बल्लेबाज ने खेली थी ऐतिहासिक पारी... आज भी कायम है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
साल 2006 में आज ही के दिन साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा टारगेट चेज रहा. साउथ अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम 400 प्लस रनों के टारगेट को चेज नहीं कर पाई है.
क्रिकेट इतिहास में 12 मार्च का दिन काफी खास है. 18 साल पहले यानी साल 2006 में इसी दिन वनडे क्रिकेट के इतिहास का बेहद रोमांचक मैच खेला गया था. यह मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जिसमें मेजबान टीम ने एक विकेट से यादगार जीत हासिल की थी.
....ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 400 रनों का बैरियर
उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 434 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली बार वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम ने 400 रनों का बैरियर पार किया था. तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस मैच में 105 बॉल पर 164 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. वहीं, माइकल हसी (81), साइमन कैटिच (79) और एडम गिलक्रिस्ट (55) ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं.
... फिर गिब्स ने खेली ऐतिहासिक पारी
जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 434 रन बना डाले, तो शायद किसी ने सोचा तक नहीं होगा कि साउथ अफ्रीकी टीम ये मैच जीत जाएगी. लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया. साउथ अफ्रीका ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 435 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया. ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा टारगेट चेज रहा. साउथ अफ्रीका का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. साउथ अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम ओडीआई में 400 प्लस रनों के टारगेट को चेज नहीं कर पाई है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












