
Haunted House: 200 प्रेत आत्माओं वाला घर, जिसने परिवार के 5 लोगों की जिंदगी में ला दिया तूफान
AajTak
क्या आप भूत, प्रेत और आत्माओं में विश्वास करते हैं? कुछ लोगों को जवाब हां होगा तो कुछ का जवाब नहीं होगा. आज हम आपको ऐसी सच्ची घटना के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या सच में भूत, प्रेत या आत्माएं होती हैं?
भूत, प्रेत और आत्माओं के अस्तित्व का होना किया व्यक्ति विशेष के विश्वास पर निर्भर करता है. बहुत से लोगों का मानना है कि भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती, यह मात्र एक वहम है. तो वहीं, कई लोग भूत-प्रेत पर विश्वास भी करते हैं. आज हम आपके ऐसी सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप खुद ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई भूत या आत्माएं होती हैं?
नवंबर 2011 को अमेरिका में लटोया एमन्स (Latoya Ammons) नाम की महिला अपने तीन बच्चों और मां रोजा कैंपबेल (Rosa Campbell) के साथ इंडियाना राज्य के गैरी में कैरोलिना स्ट्रीट स्ठित एक किराए के घर पर रहने के लिए आई. शुरुआत से ही यह घर लटोया को कुछ खास पसंद नहीं था. लेकिन परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण उन्होंने इसी घर में रहने का फैसला किया. लेकिन कुछ दिन बाद से ही इस घर में पैरानॉर्मल घटनाओं का सिलसिला ऐसा चला कि लटोया और उसका परिवार परेशान हो गया.
लाखों काली बड़ी मक्खियां घर में घुसीं दिसंबर 2011 में लटोया के परिवार का पहली घटना से सामना हुआ. जब उनके घर में एक साथ लाखों बिग ब्लैक फ्लाईस (काली बड़ी मक्खियां) घुस आईं. सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में इन मक्खियों का मिलना लगभग असंभव होता है. क्योंकि ये मक्खियां सर्दियों में गर्म जगह चली जाती हैं. इस मौसम में इन मक्खियों का वहां होना किसी अजूबे से कम नहीं था.
कदमों की आवाजें, धुंधले साये का दिखाई देना 'इंडिपेंडेंट' की एक खबर के मुताबिक, लटोया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई बार अपने घर के बेसमेंट की सीढ़ियों के पास किसी के कदमों की आवाज सुनाई देती थी. इन आवाजों से तंग आकर उन्होंने बेसमेंट तक जाने वाले रास्ते को ही बंद कर दिया था. लेकिन फिर भी उन कदमों की आवाज का आना बंद नहीं हुआ. एक बार लटोया की मां को किसी अंजान शख्स का धुंधला साया नजर आया. जब उन्होंने इस साये का पीछा करने की कोशिश की तो वहां उन्हें जूतों के निशान के अलावा कुछ भी नहीं मिला. ये घटना 10 मार्च 2012 की थी.
हवा में लटकी मिली बेटी इस घटना के बाद लटोया के परिवार का डर विश्वास में बदल गया. उन लोगों को विश्वास हो गया कि घर में किसी शैतान आत्मा का साया है. लेकिन पूरा सच सामने आना अभी बाकी था. उसी रात लटोया को उनकी बेटी के कमरे से किसी के रोने की आवाज आई. जब मां के साथ लटोया अपनी बेटी के कमरे में पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई. लटोया की 12 साल की बेटी बेहोशी की हालत में हवा में लटकी हुई थी. कुछ देर बाद जब बच्ची को होश आया तो उसे कुछ भी याद नहीं था. लटोया और उनके परिवार ने किसी पादरी की मदद लेने का फैसला किया.
चर्च के पादरी ने किया आगाह फिर पास में ही स्थित चर्च के पादरी को आपबीती सुनाई. लेकिन पादरी ने उनकी मदद करने से इनकार कर दिया. क्योंकि पादरी उस घर के इतिहास से वाकिफ था. और उसकी यही डर लटोया की मदद करने से उसे रोक रहा था. हालांकि, पादरी ने उन्हें ये जरूर बताया कि जिस घर में वे लोग रह रहे हैं, वहां एक दो नहीं बल्कि 200 प्रेत आत्माओं का साया है. ये सुनकर लटोया के होश उड़ गए. पादरी ने उन्हें सलाह दी कि इस घर को वे लोग जल्द से जल्द खाली कर दें, तभी उनकी परेशानी कम हो सकती है.

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

दुनिया में युद्ध का शोर बढ़ रहा है और शांति कमजोर पड़ रही है. अमेरिका ईरान को लेकर सख्त है जबकि ग्रीनलैंड को लेकर अपनी ताकत दिखा रहा है. रूस और यूक्रेन की जंग सालों से जारी है और यूरोप में न्यूक्लियर खतरे की बातें हो रही हैं. एशिया में इस्लामिक नाटो का गठन हो रहा है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए नई चुनौती बन सकता है. ग्रीनलैंड की भू-राजनीति अब वैश्विक शक्ति संघर्ष का केंद्र बन चुकी है जहां अमेरिका, चीन और रूस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सहित पूरे विश्व पर इन घटनाओं का गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की धमकी का विरोध कर रहे हैं. अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव बढ़ गया है. मिनियापोलिस में अमेरिकी एजेंट की गोलीबारी के बाद प्रदर्शन जोर पकड़ रहे हैं. सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में एक प्रमुख आतंकवादी मारा गया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को देश में फैली अशांति का जिम्मेदार बताया. ट्रंप का गाजा पीस प्लान दूसरे चरण में पहुंचा है। जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि उन्हें फेडरल रिजर्व चेयर बनने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला. वेनेजुएला में अमेरिकी सैनिकों पर हमले के खिलाफ क्यूबा में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.









