
Harvik Desai in Mumbai Indians: आईपीएल में मुंबई इंडियंस की नैया पार लगाएंगे हार्विक देसाई... जड़ चुके तीनों फॉर्मेट में शतक
AajTak
IPL 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चोट के कारण आईपीएल सीजन से बाहर हुए विष्णु विनोद के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है. अब मुंबई टीम की नैया पार लगाने के लिए टीम में अब 24 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई की एंट्री हो गई है.
Harvik Desai in Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में हार की हैट्रिक के साथ शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने चौथे मैच में जीत का स्वाद चखा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम गुरुवार (11 अप्रैल) को अपना पांचवां मैच खेलने उतरेगी.
मगर इस मुकाबले से ठीक पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई टीम की नैया पार लगाने के लिए टीम में अब 24 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई की एंट्री हो गई है.
विष्णु की जगह हार्विद टीम में शामिल
दरअसल, मुंबई फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद को 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. मगर ये प्लेयर चोट के कारण आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गया. ऐसे में अब मुंबई फ्रेंचाइजी ने विष्णु विनोद के रिप्लेसमेंट के तौर पर हार्विद देसाई को टीम में शामिल किया है.
बता दें कि विष्णु विनोद को हाथ की कलाई में चोट लगी थी. जिस कारण वो पूरे आईपीएल 2024 सीजन से ही बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आए हार्विक धाकड़ बल्लेबाज हैं. वो मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर पर बैटिंग करना पसंद करते हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












