
Harry Brook England vs Zealand Test: खिलाड़ी नहीं, बवंडर है... हैरी ब्रूक ने टेस्ट में मचाई तबाही, डेब्यू के बाद शुरुआती 9 पारियों में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
AajTak
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें धाकड़ इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सभी को चौंकाया है. ब्रूक ने करियर की बेस्ट पारी खेली और उस के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है...
Harry Brook England vs Zealand Test: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खस्ता हो गई है. उसने 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट गंवा दिए हैं. अब उसे आखिरी दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलना है. मगर इससे पहले कंगारू टीम को एक इंग्लिश प्लेयर के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी, जो टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहा है.
इस प्लेयर का नाम हैरी ब्रूक है. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में 184 रनों की पारी खेली है. यह उनके करियर की बेस्ट पारी रही. इसी के साथ ब्रूक ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह टेस्ट करियर की शुरुआती 9 पारियों में सबसे ज्यादा 807 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. हैरी का औसत 100.88 का रहा है.
डेब्यू के बाद शुरुआती 9 पारियों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
807* रन - हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) 798 रन - विनोद कांबली (भारत) 780 रन - हरबर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड) 778 रन - सुनील गावस्कर (भारत) 777 रन - एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन टेस्ट
बता दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 315 रन बना लिए. हैरी ब्रुक (184 रन) और जो रूट (101 रन) के शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 294 रन की नाबाद साझेदारी से ऐसा हो पाया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












