
Haris Rauf Fight with Fan: क्या फैन ने पाकिस्तानी गेंदबाज को गाली दी? पत्नी के सामने हारिस रऊफ क्यों आगबबूला हुए, बताया कारण
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही राउंड में बाहर हो गई. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हारिस रऊफ आपा खोते दिखे. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रऊफ किसी बात को लेकर आपा खो देते हैं और एक फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं. उनकी पत्नी मुजना मसूद रोकने की कोशिश करती हैं.
Pakistani Cricketer Haris Rauf Fight with Fan: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब दिख रही है. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पहले ही राउंड में बाहर हो गई. इसी बीच पाकिस्तानी प्लेयर्स के कई विवाद भी सामने आए. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हारिस रऊफ आपा खोते दिखे.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रऊफ किसी बात को लेकर आपा खो देते हैं और एक फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं. उनकी पत्नी मुजना मसूद रोकने की कोशिश करती हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि रऊफ पत्नी का हाथ छुड़ाकर और चप्पलें निकालकर दूसरी ओर जाते हैं और फैन को मारने की कोशिश करते हैं.
हारिस ने फैन की परवरिश पर सवाल उठाए
मगर कुछ लोग रऊफ को रोक लेते हैं और हाथापाई नहीं हो पाती. पहली बार में हारिस को लगता है कि उन्हें छेड़ने वाला शख्स भारत से है. हारिस कहते हैं, 'इंडियन है यह.' इस पर शख्स कहता है कि वो पाकिस्तानी है. फिर हारिस कहते हैं कि तुम्हें यही सब सिखाया गया है.
इसी बीच हारिस के सपोर्ट में कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि उस शख्स ने हारिस को गाली दी थी. मगर अब इस विवाद के बाद हारिस ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी है. उन्होंने झगड़े का कारण बताया है. हारिस की पोस्ट देखकर लगता है कि उस शख्स ने गाली दी होगी.
माता-पिता और परिवार पर बात आएगी तो...

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












