
Happy birthday Virat Kohli: ‘किंग’ खेलता रहेगा... सवालों के 'चक्रव्यूह' में विराट कोहली, 2027 के वर्ल्ड कप तक रुक पाएंगे?
AajTak
विराट कोहली आज (5 नवंबर) 37 साल के हो गए, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में उनका नाम उम्र से नहीं, असर से मापा जाएगा. वो खिलाड़ी जिसने भारतीय क्रिकेट को एटीट्यूड, फिटनेस और जिद का नया चेहरा दिया. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अब वो सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन कोहली अब भी वही हैं- जो खेल में जान डाल देते हैं और अपने हर रिकॉर्ड को चुनौती बना देते हैं.
वो लड़का, जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा- आज (5 नवंबर) 37 साल का हो चुका है. वो खिलाड़ी, जिसने भारतीय क्रिकेट को ‘भरोसे’ की नई परिभाषा दी, अब खुद एक प्रश्नचिह्न के बीच खड़ा है... जी हां, जिक्र विराट कोहली का है और उनके जन्मदिन पर सवाल भी उतना ही बड़ा है- 'क्या कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे?
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अब उनका सफर सिर्फ वनडे तक सिमट गया है. इसी एक फॉर्मेट में अब हर रन, हर पारी और हर दिन उनके करियर का अगला अर्थ तय कर रहा है. फिर भी, जब तक उनके बल्ले की धार बाकी है, एक बात निश्चित है- ‘किंग कोहली’ का ताज अभी किसी और के सिर नहीं गया.
ऑस्ट्रेलिया में फॉर्म पर हो-हल्ला
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की बल्ले से शुरुआत खराब रही... पहले दोनों वनडे मैचों में शून्य (0) पर आउट हो गए. आलोचक सक्रिय हो गए, सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे- 'क्या यह किंग का ढलता दौर है?' लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने अपनी खास शैली में जवाब दिया- नाबाद 74 रन बनाए. भले ही भारत सीरीज 1-2 से हार गया, लेकिन कोहली ने याद दिला दिया कि क्लास कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं होती.
... सिर्फ एक फॉर्मेट, बढ़ती उम्र
सिर्फ वनडे क्रिकेट तक सीमित रहना, अगले दो साल तक फिटनेस तथा फॉर्म बरकरार रख पाना और घरेलू क्रिकेट से दूरी- ये तीन बातें लगातार इस सवाल को जिंदा रखती हैं कि क्या विराट कोहली 2027 के वर्ल्ड कप तक अपने ‘किंग मोड’ में बने रह पाएंगे?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












