
Google Meet का ये फीचर है मजेदार, सेट कर सकेंगे मनचाहा वीडियो बैकग्राउंड
Zee News
Google Meet ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर दिया है. इस फीचर की मदद से मीटिंग परफेक्ट हो जाएगी. Google Meet का यह फीचर बैकग्राउंड का फीचर है. इसका प्रयोग यूजर्स वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कर सकेंगे. पहले यह फीचर Google Meet के वेब वर्जन तक ही लिमिटेड था.
नई दिल्ली: Google Meet ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर दिया है. इस फीचर की मदद से मीटिंग परफेक्ट हो जाएगी. Google Meet का यह फीचर बैकग्राउंड का फीचर है. इसका प्रयोग यूजर्स वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कर सकेंगे. पहले यह फीचर Google Meet के वेब वर्जन तक ही लिमिटेड था. अब इसका फायदा Android App यूजर को भी मिल पाएगा. इससे यूजर्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का अनुभव बेहतर होगा. यूजर्स को गूगल मीट में क्लास रूम, पार्टी और फॉरेस्ट का बैकग्राउंड मिलेगा. इसमें यूजर्स चाहें तो ब्लर कर सकते हैं या फिर Google की कुछ चुनिंदा फोटो का भी चयन कर सकते हैं. मीट ऐप को बेहतर बनाने के लिए इसमें वीडियो फीड से लेकर बॉटम बार तक को जोड़ा जाएगा. इस फीचर को Video Call के दौरान ध्यान भटकने से रोकने के लिए लाया गया है. कंपनी आने वाले दिनों में कई सारे Google Meet वीडियो बैकग्राउंड जारी करेगी. ये भी आएंगे फीचरMore Related News
