
Google का बड़ा फैसला, Block किए रूस के सरकारी मीडिया चैनल्स RT और Sputnik
AajTak
Russia Ukraine Latest News: Google ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस के सरकारी मीडिया चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है. YouTube पर इन दोनों चैनल्स को यूरोप में ब्लॉक किया गया है. इससे पहले Meta ने भी ऐसा करने का ऐलान किया था.
Russia और यूक्रेन युद्ध के बीच Google ने बड़ा फैसला किया है. Google ने रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट RT और Sputnik के YouTube चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है. इससे पहले YouTube ने इस चैनल्स की ऐड्स के जरिए होने वाली कमाई पर भी रोक लगा दी थी. इस बात की जानकारी खुद रूस की सरकारी मीडिया RT ने दी है. ⚡️⚡️ Google has announced it is blocking RT and Sputnik YouTube channels pic.twitter.com/IDs7FtBnKv

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










