
Gold Rate: खुशखबरी... 4 दिन में इतना सस्ता हो गया सोना, हर दिन घट रहे दाम
AajTak
सोना-चांदी (Gold-Silver Rates) के भाव में आज भी गिरावट आई है. MCX पर गोल्ड बुधवार को 70855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 80536 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था.
पिछले चार कारोबारी दिन में सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. MCX पर सोना घटकर 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ चुका है और हर दिन पीली धातु के भाव में गिरावट हो रही है. हालांकि 16 अप्रैल को MCX पर Gold 73 हजार रुपये के पार पहुंच चुका था, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल था. वहीं चांदी का दाम भी रिकॉर्ड स्तर पर था.
सोना-चांदी (Gold-Silver Rates) के भाव में आज भी गिरावट आई है. MCX पर गोल्ड बुधवार को 70855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 80536 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. वहीं मंगलवार को 10 ग्राम गोल्ड का रेट 71029 रुपये और चांदी का दाम 82380 रुपये प्रति किलो था.
4 दिन में इतना सस्ता हो गया सोना ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका लगभग समाप्त होने के कारण और अमेरिका मार्केट में गोल्ड रेट (Gold Rate) में कमी से मल्टी कमोडिटी मार्केट में सोना और चांदी का भाव लगातार घट रहा है. शुक्रवार से लेकर बुधवार तक गोल्ड का रेट, चार कारोबारी दिनों के दौरान एमसीएक्स पर सोना करीब 2 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी का भाव 4 दिन में 4,610 रुपये प्रति किलो कम हुआ है.
सर्राफा बाजार में सोने का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71598 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 72219 रुपये पर आ गया है. 995 शुद्धता वाला गोल्ड 71930 रुपये, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 66153 रुपये प्रति 10 ग्राम, 750 शुद्धता वाला सोना 54164 रुपये प्रति 10 ग्राम और 585 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोने का रेट 42248 रुपये है. वहीं आज चांदी के दाम 80800 रुपये प्रति किलो हो गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में भी घट रहे सोना के दाम गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना-चांदी का भाव घटा है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड $2,318.82 प्रति औंस पर था. वहीं सिल्वर के रेट $27.36 प्रति औंस था. डॉलर के मजबूत होने से यहां सोने के भाव में लगातार कमी आ रही है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












