
Gluten Free Diet: क्या है ग्लूटन फ्री डाइट? जानें इसके फायदे और नुकसान
AajTak
Gluten Free Diet: कुछ लोग सीलिएक डिजीज या ग्लूटन इंटॉलरेंस के कारण यह डाइट अपनाते हैं, जबकि कुछ लोग बेहतर हेल्थ और फिटनेस के लिए इसे फॉलो करते हैं.
आजकल ग्लूटन फ्री डाइट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. यह एक ऐसी डाइट है, जिसमें ग्लूटन युक्त फूड आइटम्स, जैसे गेहूं, जौ को पूरी तरह से हटा दिया जाता है. कुछ लोग सीलिएक डिजीज या ग्लूटन इंटॉलरेंस के कारण यह डाइट अपनाते हैं, जबकि कुछ लोग बेहतर हेल्थ और फिटनेस के लिए इसे फॉलो करते हैं. आइए जानते हैं ग्लूटन फ्री डाइट के फायदे और नुकसान के बारे में.
ग्लूटन फ्री डाइट के फायदे
डाइजेशन के लिए फायदेमंद गेहूं और चावल की तुलना में ग्लूटन फ्री फूड को पचाना आसान होता है. ऐसे में यदि आपको पेट से जुड़ी समस्याएं, जैसे गैस, अपच या एसिडिटी रहती है, तो ग्लूटन फ्री डाइट फायदेमंद साबित हो सकती है.
शरीर को रखे एक्टिव
कई लोगों को गेहूं खाने के बाद आलस और थकान महसूस होती है, लेकिन ग्लूटन फ्री डाइट से शरीर में एनर्जी बनी रहती है. इससे दिनभर एनर्जेटिक महसूस होता है और सुस्ती भी दूर रहती है.
ग्लूटन फ्री डाइट के नुकसान

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है











