
Glenn Maxwell: 'यह मुझे जिंदगी भर...', टेस्ट सीरीज से बाहर रहने पर भावुक हुए ग्लेन मैक्सवेल
AajTak
ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं. मैक्सवेल फिट रहते तो शायद उन्हें टीम में जगह मिलती. मैक्सवेल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने पर निराश हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि चोट के कारण भारत दौरे में नहीं खेलना उन्हें पूरी जिंदगी परेशान करेगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को फरवरी-मार्च के महीने में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2017 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है. साल 2017 में हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था जिसमें ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली थी. मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी के दौरान बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी. इस घटना ने उन्हें तीन महीने के लिए खेल से दूर कर दिया.
क्लिक करें- जडेजा की धमाकेदार वापसी से खौफ में कंगारू, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बोला- जरा बचकर...
मैक्सवेल ने भारत में खेले हैं चार टेस्ट मैच
यदि ग्लेन मैक्सवेल फिट रहते तो शायद उनके नाम पर विचार किया जा सकता था क्योंकि भारतीय पिचों पर ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बैटिंग और ऑफ-स्पिन बॉलिंग कंगारू टीम के काफी मददगार होती. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर में सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें चार भारत के खिलाफ रहे. इस दौरान मैक्सवेल भारतीय जमीन पर साल 2013 और 2017 की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम का पार्ट थे.
यह मुझे जिंदगी भर खलेगा: मैक्सवेल

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












