
Glenn Maxwell: 'यह मुझे जिंदगी भर...', टेस्ट सीरीज से बाहर रहने पर भावुक हुए ग्लेन मैक्सवेल
AajTak
ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं. मैक्सवेल फिट रहते तो शायद उन्हें टीम में जगह मिलती. मैक्सवेल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने पर निराश हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि चोट के कारण भारत दौरे में नहीं खेलना उन्हें पूरी जिंदगी परेशान करेगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को फरवरी-मार्च के महीने में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2017 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है. साल 2017 में हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था जिसमें ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली थी. मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी के दौरान बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी. इस घटना ने उन्हें तीन महीने के लिए खेल से दूर कर दिया.
क्लिक करें- जडेजा की धमाकेदार वापसी से खौफ में कंगारू, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बोला- जरा बचकर...
मैक्सवेल ने भारत में खेले हैं चार टेस्ट मैच
यदि ग्लेन मैक्सवेल फिट रहते तो शायद उनके नाम पर विचार किया जा सकता था क्योंकि भारतीय पिचों पर ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बैटिंग और ऑफ-स्पिन बॉलिंग कंगारू टीम के काफी मददगार होती. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर में सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें चार भारत के खिलाफ रहे. इस दौरान मैक्सवेल भारतीय जमीन पर साल 2013 और 2017 की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम का पार्ट थे.
यह मुझे जिंदगी भर खलेगा: मैक्सवेल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











