
Gautam Adani का जोरदार कमबैक... 100 अरब डॉलर वाले क्लब में फिर हुए शामिल, अब दुनिया के 12वें सबसे अमीर
AajTak
Gautam Adani Net Worth : अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में एक दिन में ही 2.73 अरब डॉलर या करीब 22,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोत्तरी के बाद उनकी नेटवर्थ भी बढ़कर 101 अरब डॉलर हो गई है.
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए ये साल 2024 शानदार साबित हो रहा है. एक ओर जहां अडानी ग्रुप (Adani Group) के ऊपर से हिंडनबर्ग (Hindenburg) का साया लगभग हट चुका है, तो वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है.
अब एक बार फिर से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. संपत्ति में आए उछाल के चलते उनकी नेटवर्थ बढ़कर 101 अरब डॉलर हो गई है और अमीरों की लिस्ट में दो पायदान ऊपर चढ़ गए हैं.
एक दिन में कमाए 22600 करोड़ रुपये ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में एक दिन में ही 2.73 अरब डॉलर या करीब 22,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोत्तरी के बाद उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) भी बढ़कर 101 अरब डॉलर हो गई है. इतनी संपत्ति के अब वे दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में दो पायदान उछलकर ऊपर आ गए हैं और दुनिया के 12वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.
मुकेश अंबानी से एक पायदान पीछे संपत्ति में तेज बढ़ोत्तरी के चलते अब गौतम अडानी, अमीरों की लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय अरबपति और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से दौलत के मामले में महज एक पायदान ही पीछे हैं. रिलायंस चेयरमैन अंबानी की कुल नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) 1.1 अरब डॉलर या 9123 करोड़ रुपये से ज्यादा के ताजा उछाल के बाद 108 अरब डॉलर हो गई है. अगर फासले की बात करें तो गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच महज 7 अरब डॉलर का फासला रह गया है.
इस साल कमाई में नंबर-2 गौतम अडानी ने बीते साल Hindenburg की एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से बड़ा घाटा झेला था और उनकी संपत्ति में 60 अरब डॉलर की भारी गिरावट देखने को मिली थी. अब उन्होंने जोरदार कम बैक किया है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2024 की शुरुआत को एक महीने से कुछ ही समय ज्यादा बीता है और इस अवधि में वो दुनिया के तमाम अरबपतियों में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस साल अब तक 16.4 अरब डॉलर की कमाई की है. जबकि सबसे ज्यादा नेटवर्थ बनाने वाले अरबपति फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग हैं. Mark Zukerberg Net Worth में 40.5 अरब डॉलर का उछाल आया है.
दुनिया के टॉप-10 अरबपति अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात करें, तो लिस्ट में 205 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एलन मस्क नंबर-1 की कुर्सी पर बने हुए हैं. दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 196 अरब डॉलर है. वहीं फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 186 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










