
G-20 के निमंत्रण पत्र के बाद सामने आए कार्यक्रम के नए पहचान पत्र, लिखा है 'भारत के अधिकारी'
AajTak
देश का आधिकारिक नाम बदलकर भारत रखा जा सकता है. इस पर हंगामे के बीच कुछ और नई बातें सामने आई हैं. G20 इवेंट के निमंत्रण पत्र के साथ-साथ इसके आइडेंटिटी कार्ड्स पर भी Indian official की जगह Bharat Official यानी भारत के अधिकारी लिखा है.
देश में भारत नाम को लेकर बहस छिड़ी हुई है. देश का 'आधिकारिक' नाम बदला जाएगा या नहीं, ये अभी पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन इस खबर को पुख्ता करने वाली चीजें लगातार सामने आ रही हैं.
अब G20 इवेंट से जुड़े नए पहचान पत्र (आइडेंटिटी कार्ड) सामने आए हैं. इनपर अब Indian offical की जगह Bharat Official यानी भारत के अधिकारी लिखा है. देखिए तस्वीर-
इतना ही नहीं आसियान समिट से जुड़े फंक्शन नोट्स पर नरेंद्र मोदी के साथ भारत के प्रधानमंत्री लिखा है. इससे पहले तक ऐसे फंक्शन नोट्स पर इंडिया के पीएम लिखा होता था. पीएम मोदी 7 सितंबर को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंडोनेशिया जाएंगे.
एक और बात सामने आई है. इंडिया को बदलकर देश के नाम की जगह भारत लिखना मोदी सरकार पहले ही शुरू कर चुकी थी. दरअसल, जब पीएम मोदी पिछले महीने साउथ अफ्रीका और ग्रीस के दौरे पर गए थे. तब उनके फंक्शन नोट्स पर भी भारत के प्रधानमंत्री लिखा हुआ था. लेकिन इसपर ध्यान अब गया.
कैसे शुरू हुई भारत बनाम INDIA की बहस
मंगलवार को जी-20 का एक निमंत्रण पत्र सामने आया. G-20 के रात्रिभोज के इस इन्विटेशन कार्ड मेंराष्ट्रपति को प्रेसिंडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया. इसके बाद चर्चा गरम हो गई.

डिजिटल अरेस्ट के कारण देश में हर दिन लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूटी जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधी लोगों के बैंक बैलेंस पर डाका डाल रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट का पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. शातिर अपराधी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों के दिमाग से खेलते है. ऐसा खेल जिसमें फंसकर लोग खुद-ब-खुद लुट जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट की इसी साजिश के खिलाफ देखें 10 तक.

नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था और उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था. मामले में जवान को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.










