
जो डर गया, वो लुट गया... जानिए दुनियाभर में कैसे चलता है 'डिजिटल अरेस्ट' का खतरनाक खेल?
AajTak
एक फोन कॉल, एक डर और फिर जिंदगी भर की कमाई गायब. डिजिटल अरेस्ट कोई कानून नहीं, बल्कि साइबर अपराधियों की सबसे खतरनाक साजिश है. CBI, पुलिस और कोर्ट का डर दिखाकर कैसे लोगों का दिमाग कैद किया जाता है, पैसा विदेशों तक पहुंचता है और कौन है इस इंटरनेशनल साइबर ठगी का किंगपिन.
डिजिटल अरेस्ट. सुनने में भले ही कानूनी शब्द लगे, लेकिन सच्चाई यह है कि भारत के कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है. इसके बावजूद हर दिन देश के अलग-अलग शहरों से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. एक फोन कॉल के जरिए लोगों के दिमाग पर कब्जा किया जा रहा है और फिर बैंक बैलेंस मिनटों में साफ हो जाता है.
साइबर अपराधियों का यह पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. जो डर गया, वही फंस गया. ठग खुद को कभी CBI अफसर बताते हैं, कभी इनकम टैक्स अधिकारी, तो कभी सुप्रीम कोर्ट का जज बनकर वीडियो कॉल करते हैं. डर इतना गहरा बैठाया जाता है कि पढ़े-लिखे, अनुभवी और जिम्मेदार लोग भी ठगों की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं. दिल्ली के डॉक्टर इंदिरा तनेजा इसका बड़ा उदाहरण हैं.
एक फोन कॉल से शुरू हुई बातचीत में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाया गया. फर्जी पुलिस स्टेशन, नकली वर्दी, वीडियो कॉल पर फर्जी जज. सबकुछ इतना प्रोफेशनल कि शक की गुंजाइश ही खत्म कर दी गई. डर के इसी जाल में फंसकर डॉक्टर तनेजा और उनके पति ने 14 करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा दिए. इंदिरा तनेजा बताती हैं कि कैसे TRAI से कॉल आने की बात कही गई.
इसके बाद ठगों ने उन्हें मुंबई के एक पुलिस स्टेशन से जोड़ा. FIR, गिरफ्तारी और बैंक अकाउंट फ्रीज होने की धमकी दी गई. डर के कारण उन्होंने किसी से बात नहीं की और यही ठगों की सबसे बड़ी जीत बन गई. ऐसा ही मामला पटना के एक डॉक्टर दंपत्ति के साथ हुआ. कई दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर, कभी CBI अफसर बनकर, कभी जज बनकर वीडियो कॉल किए गए.
जब तक साजिश समझ में आई, तब तक 2 करोड़ 20 लाख रुपए खाते से उड़ चुके थे. साइबर ठगों का जाल यहीं नहीं रुका. पंजाब पुलिस के पूर्व IG अमर सिंह से 8 करोड़ रुपए की ठगी हुई. रिटायर्ड अफसर रमेश चंद्र भी इसी डर के खेल का शिकार बने. पैटर्न साफ है. ठग सीधे पैसे नहीं मांगते, पहले दिमाग पर कब्जा करते हैं.
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे के मुताबिक, देश में हर दिन 30 से 35 हजार साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज हो रही हैं. 2023 में 22 लाख साइबर फ्रॉड केस सामने आए और आने वाले समय में यह आंकड़ा 50 लाख तक पहुंच सकता है. कानून साफ है. कोई भी जांच एजेंसी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती. ना कोई एप डाउनलोड करवाती है, ना सुप्रीम कोर्ट का लिंक भेजती है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.










