
Free Wifi: इस राज्य में लोगों को मिलेगा फ्री वाई-फाई, सरकार कर रही तैयारी
Zee News
डिजिटल इंडिया के दौर में सरकारें भी इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रही हैं. आज इंटरनेट कई कार्यों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. यही वजह है कि कई जगहों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी पेश की जाती है. इसके मद्देनजर एक राज्य में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू होने जा रही है. सरकार की तैयारी पूरे राज्य में यह सेवा शुरू करने की है.
नई दिल्लीः डिजिटल इंडिया के दौर में सरकारें भी इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रही हैं. आज इंटरनेट कई कार्यों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. यही वजह है कि कई जगहों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी पेश की जाती है. इसके मद्देनजर एक राज्य में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू होने जा रही है. सरकार की तैयारी पूरे राज्य में यह सेवा शुरू करने की है.
दिल्ली में फिर से शुरू होगी फ्री वाई-फाई सेवा न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर जगह फिर से मुफ्त वाई फाई की सेवा मिलेगी. 15 दिसंबर से यह सेवा दिल्ली में बंद थी. सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार मार्च के बाद से दिल्ली में मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करने जा रही है. मुफ्त वाईफाई की सेवा के अलावा सरकार 18 हजार हॉटस्पॉट की व्यवस्था भी करेगी.
