
Exclusive: 800 मास्क-400 गंडासे, ऐसे शूट हुआ एनिमल का फाइट सीन, सुनकर रणबीर के उड़े थे होश
AajTak
एनिमल फिल्म का ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. इसमें आर्ट डायरेक्टर सुरेश ने हमसे फिल्म के सेट से जुड़ी कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं.
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' रिलीज को तैयार हैं. फिल्म से जुड़ी हर चीज की चारो तरफ चर्चा है. चाहे वो लोडेड मशीन गन हो या फिर मास्क लगाते बैकग्राउंड एक्टर्स. बता दें, पूरी फिल्म के सेट और प्रॉप डिजाइनिंग की जिम्मेदारी सुरेश ने संभाली है. सुरेश हमसे फिल्म की कई डिटेल्स शेयर करते हैं.
हम सभी घनघोर प्रेशर में थे
एनिमल प्रोजेक्ट से जुड़ने पर सुरेश कहते हैं, 'जब हम फिल्म के शूटिंग की शुरुआत कर रहे थे. पूरे कास्ट और क्रू को इस बात की जानकारी थी कि यह फिल्म अब तक की सबसे वॉयलेंस फिल्म होने वाली है. हम सभी संदीप वांगा रेड्डी के इंटरव्यू से वाकिफ थे. धीरे-धीरे फिल्म की हाइप बढ़ने लगी. अब ट्रेलर के आने के बाद तो दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. इसी इमोशन को लेकर हम सभी घनघोर प्रेशर में थे. फिल्म रिलीज के बाद ही समझ आएगा कि हमने अपना काम कितना परफेक्ट तरीके से किया है.'
डायरेक्टर ने बता दिया था कि सबसे खूंखार फिल्म बनानी है
संदीप ने मुझे शुरुआत में बीट्स ऐंड पीसेस में जिस तरह से इंस्ट्रक्शन दिए थे, तो उस वक्त लगा यार ये तो कोई नॉर्मल सी ही फिल्म है. हम उतना ट्रिगर नहीं हुए थे. जब 15 दिन बाद फिल्म का पूरा नरेशन सुनाया गया, तो उस वक्त हम सभी वहां मौजूद थे. नरेशन सुनने के बाद तो मैं कुछ बोल ही नहीं पा रहा था. रणबीर भी वहां खड़े होकर बोलने लगे, अरे यार मैं ये कैसे कर पाऊंगा, वहां मौजूद हर कोई एक ही इमोशन से गुजर रहा था कि आखिर कैसे हो पाएगा. खैर, चूंकि हम इस नांव में संवार हो चुके थे, तो जाहिर सी बात है, जो डायरेक्टर कहेंगे, हमें उन्हें पूरा सपोर्ट करना होगा. हम बस उनकी बातों को सुनते रहे और उसे फॉलो करते रहे. बस हम इसी बात पर फोकस कर रहे थे कि हमें इस साल की सबसे खूंखार फिल्म बनानी है. वैसे फिल्म की कहानी को सुनकर एंजायटी तो जरूर बढ़ी थी. इस फिल्म में जिस तरह मुख्य किरदार ट्रैवल करता है, मैंने अपने 20 साल के करियर में ऐसी कहानी नहीं देखी है.
गंडासा, मास्क सारा आइडिया डायरेक्टर संदीप का है

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












