
Exclusive: टीम इंडिया में इन 4 खिलाड़ियों का अगले 10 टेस्ट में खेलना तय, बाकी के बीच जगह पाने के लिए होगी 'जंग'
AajTak
Team India for Next 10 Tests: भारतीय क्रिकेट टीम को 111 दिनों के अंदर कुल 10 टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में इन टेस्ट मैचों में 4 खिलाड़ियों की जगह पक्की है. वहीं, 15 सदस्यीय स्क्वॉड माना जाए तो 11 खिलाड़ियों को काफी मशक्कत करनी होगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद करीब डेढ़ महीने से ज्यादा का ब्रेक मिला है. इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी. कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट टीम को 111 दिनों के अंदर 10 टेस्ट खेलने हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा सवाल टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर होंगे. खासकर टेस्ट टीम को लेकर.
क्योंकि आने वाले 10 टेस्ट से ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का रास्ता तय करेंगे. इन मुकाबलों में भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से कौन से खिलाड़ी खेलेंगे इस पर खूब 'नूराकुश्ती' देखने को मिलेगी.
aajtak.in को BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से जुड़े सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार- आने वाले 10 टेस्ट मैचों में 4 खिलाड़ियों की जगह पक्की है. अगर 15 सदस्यीय स्क्वॉड माना जाए तो 11 खिलाड़ियों को काफी 'नूराकुश्ती' करनी होगी. यानी 11 खिलाड़ियों के नाम में कई चेहरे चौंका सकते हैं.
BCCI के सूत्रों ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन का खेलना अगले 10 टेस्ट में तय है. वहीं, अन्य खिलाड़ियों का चयन दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर होगा.
दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर को होगा. इसमें 4 टीमें उतरेंगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को इस टूर्नामेंट में खेलने से छूट मिली है. यानी यह टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. लेकिन यह चारों ही खिलाड़ी आने वाले 10 टेस्ट में निश्चित तौर पर खेलते हुए दिखेंगे.
सूत्रों ने यह भी बताया कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे. वहीं, अन्य सेलेक्टर्स शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ मैदान में जाकर भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भापेंगे. ऐसे में दलीप ट्रॉफी के मैच खिलाड़ियों का प्रदर्शन ग्राउंड पर भी जाकर देखते हुए नजर आएंगे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












