
Exclusive: अपने लजीज खाने से लोगों का दिल जीतने वाले शेफ Sanjyot Keer का ऐसे शुरू हुआ था सफर, बेहद फिल्मी है लव स्टोरी
Zee News
Sanjyot Keer: खाना बनाने और खाने के भारतीय लोग बेहद शौकीन होते हैं. शेफ संज्योत कीर भी कुछ ऐसा ही कमाल कर रहे हैं. शेफ अपने चैनल योर फूड लैब पर लोगों लजीज डिशेश की रेसिपी बताते हैं. संज्योत कीर ने हाल में ही जी हिन्दुस्तान से खास बातचीत की है.
नई दिल्ली:Sanjyot Keer: शेफ की दुनिया में संज्योत कीर का नाम काफी पॉपुलर है. यूट्यूब पर संज्योत काफी सालों से एक्टिव है. वह लोगों को शानदार डिश इंटरनेशनल से लेकर इंडियन कुजीन तक बनाना बताते हैं. वहीं शेफ संज्योत कीर अपने वियूवर को टिप्स भी देते हैं, कि कैसे अपने खाने को जायकेदार बनाया जा सकता है. शेफ ने मास्टर शेफ सीजन 4 में बतौर फूड प्रड्यूसर भी काम किया है.
More Related News
