
ENG vs SA LIVE Score: मार्को जानसेन की तूफानी गेंदबाजी, इंग्लैंड के 2 विकेट गिरे, सॉल्ट-स्मिथ आउट
AajTak
Live Score, England vs South Africa: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से हो रहा है. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी बीमार होने के चलते इस मुकाबले से बाहर रहे. बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्करम ने कप्तानी का दायित्व निभाया.
Champions Trophy LIVE Score, ENG vs SA: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-11 में आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टक्कर है. ग्रुप-बी का यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में है. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 20 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम अंतिम-4 में पहुंचने की दहलीज पर है. साउथ अफ्रीकी टीम यदि इस मुकाबले में कम से कम 207 रनों से हारती है, तभी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी. इस मुकाबले का स्कोर जानने के लिए इस स्कोरकार्ड पर क्लिक करें...
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. उसे पहले ही ओवर में सॉल्ट के रूप में शुरुआती झटका लगा. सॉल्ट (8) को तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने रस्सी वैन डर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. फिर मार्को जानसेन ने जेमी स्मिथ (0) को भी एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट करा दिया. स्मिथ के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 20 रन था.
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी बीमार होने के चलते इस मुकाबले से बाहर रहे. बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्करम ने कप्तानी का दायित्व निभाया है. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स और हेनरिक क्लासेन को साउथ अफ्रीका की ओर से इस मुकाबले में भाग लेने का मौका मिला. दूसरी ओर इंग्लैंड ने इंजर्ड तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह साकिब महमूद को प्लेइंग-11 में जगह दी.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.









