
ENG vs PAK 1st Test Match: इंग्लैंड का धमाल, रोमांचक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को उसके घर में धूल चटाई
AajTak
इंग्लैंड ने रावलिपंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों की जरूरत थी, लेकिन मैच के आखिरी सेशन में उसकी दूसरी पारी 268 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 22 साल बाद उसके घर में किसी टेस्ट मैच में हराया है. वैसे भी इंग्लैंड टीम के लिए यह दौरा काफी ऐतिहासिक है क्योंकि वह 17 साल बाद टेस्ट सीरज खेलने के लिए पाकिस्तान आई है.
इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. रावलपिंडी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन मैच के आखिरी दिन के अंतिम सेशन में उसकी दूसरी पारी 268 रनों पर सिमट गई.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 22 साल बाद उसके घर में टेस्ट मैच में हराया है. इससे पहले आखिरी बार उसने साल 2000 में कराची में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से पराजित किया था. अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में 9 दिसंबर से खेला जाएगा.
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सऊद शकील ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहींं, इमाम उल हक ने 48 और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों का योगदान दिया था. देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम एक समय पांच विकेट पर 259 रन बना लिए थे और वह जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन आगा सलमान (30 रन) और अजहर अली (40 रन) के विकेट्स ने पाकिस्तान की उम्मीदें तोड़ दीं. बाबर आजम (4 रन) का दूसरी पारी में नहीं चलना भी पाकिस्तान को भारी पड़ गया.
The final wicket to fall. Well played, @englandcricket#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/Rq3zFvPJSp
रावलपिंडी टेस्ट में बना ये रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच में रनों का अंबार लग गया और पांच दिनों के खेल में कुल 1768 रन बन गए. इस दौरान 388.5 ओवरों का खेल हुआ. देखा जाए तो इससे ज्यादा रन केवल दो मौके पर ही टेस्ट क्रिकेट में बन पाए थे. सबसे पहले साल 1930 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए किंग्सटन टेस्ट मैच में 1815 रन बने थे. फिर साल 1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए डरबन टेस्ट मैच में 1981 रन बने थे. यानी कि इन तीनों ही मौकों पर इंग्लैंड की टीम शामिल थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











