
Eng Vs Nz 2nd Test Match: टेस्ट में वनडे वाली तबाही...50 ओवर में 299 रन बना इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को रौंदा
AajTak
इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जॉनी बेयरस्टो के तूफानी शतक और बेन स्टोक्स की पारी के दमपर इंग्लैंड ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया.
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (Eng-Nz) के बीच नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच ज़बरदस्त रोमांच देखने को मिला. बड़े स्कोर वाले इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 299 रन बनाने थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने इस स्कोर को इतनी आसानी से पा लिया, जैसे ये कोई टेस्ट मैच नहीं बल्कि वनडे मुकाबला हो. इंग्लैंड की जीत के हीरो कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो रहे, जिन्होंने टेस्ट मैच में भी टी-20 वाली बैटिंग की और बाउंड्री की बारिश कर दी. जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 92 बॉल में 136 रन ठोक डाले, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
बेयरस्टो के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने आखिरी तक मोर्चा संभाले रखा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. बेन स्टोक्स ने 70 बॉल में नाबाद 75 रन बनाए, इसमें 10 चौके और 4 छक्के थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच आखिरी दिन सिर्फ 121 बॉल में 179 रनों की पार्टनरशिप हुई और इसी ने इंग्लैंड की जीत तय कर दी.
Bairstow fireworks guide England to thrilling victory in Nottingham! 🎇 🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 day five highlights 👇
कप्तान-कोच की जोड़ी ने किया कमाल इसी के साथ बेन स्टोक्स की अगुवाई और ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की यह पहली सीरीज़ जीत है, जिसमें न्यूजीलैंड को 2-0 से मात दी गई है और अभी इस सीरीज़ का एक मैच बाकी है. इस मैच के स्कोरबोर्ड की ओर जाएं, तो यहां जमकर रन बनाए गए. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 553 का बड़ा स्कोर बनाया, दूसरी पारी में भी 284 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 539 रन बनाए और दूसरी पारी में 299 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. गजब की बात ये रही कि इस मैच में कुल पांच शतक लगाए गए, जो बताता है कि किस तरह रन बनाए गए हैं.इन प्लेयर्स ने जड़ी सेंचुरी... • डिरेल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 190 • टॉम ब्लंडल (न्यूजीलैंड) – 106 • ओली पॉप (इंग्लैंड) – 145 • जो रूट (इंग्लैंड) – 176 • जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) – 136

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









