
EMI पर आम खिलाएगा ये व्यावसायी, पहले खाएं...बाद में भरें पैसे
Zee News
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में देवगढ़ और रत्नागिरि के अल्फांसो या ‘हापुस’ आम को सबसे अच्छा आम माना जाता है और फिलहाल खुदरा बाजार में यह 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन की दर पर बिक रहा है. सानस ने दावा किया कि उनके परिवार की दुकान आम किस्त पर बेचने वाली देश में पहली दुकान है.
पुणे. अल्फांसो आम की कीमत बहुत अधिक होने के बीच महाराष्ट्र के पुणे के एक व्यापारी ने इस फल को को मासिक किस्त पर मुहैया कराने की पेशकश की है. ‘गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रुट प्रोडक्ट्स’ के गौरव सानस ने कहा कि यदि रेफ्रीजेरेटर एवं एयर कंडीशनर किस्त पर खरीदे जा सकते हैं तो आम क्यों नहीं?
More Related News
