
Elon Musk के X का दावा, केंद्र सरकार ने ब्लॉक कराए पोस्ट और अकाउंट, लेकिन सहमत नहीं
AajTak
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) ने भारत सरकार के ऑर्डर के प्रति अपनी असहमति जाहिर की है. X प्लेटफॉर्म के अकाउंट Global Government Affairs ने पोस्ट करके बताया कि भारत सरकार के आदेश के बाद हमने कुछ अकाउंट और पोस्ट को ब्लॉक कर रहे हैं, लेकिन उसे ब्लॉक करने को लेकर हम असहमत हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Elon Musk का X (पुराना नाम Twitter) प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि भारत सरकार ने हाल ही में X प्लेटफॉर्म को कुछ अकाउंट और पोस्ट को ब्लॉक करने के ऑर्डर दिए थे. X ने इस आदेश को मानते हैं उन अकाउंट पर एक्शन लिया है, लेकिन साथ ही अपनी असहमति दर्ज की है.
X के Global Government Affairs पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि भारत सरकार के आदेश के बाद कुछ एक्स अकाउंट को ब्लॉक या सस्पेंड कर रहे हैं, लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए. हालांकि अभी तक ब्लॉक अकाउंट की डिटेल्स सामने नहीं आई है.
X का पुराना नाम Twitter था. Twitter की पॉलिसी थोड़ी अलग हैं, जिसकी वजह से कई बार भारत सरकार और Twitter आमने-सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी कंपनी के मालिक बदल गए हैं. अब इस कंपनी की कमान Elon Musk के पास है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 12R Review: क्या ये मिड प्रीमियम Smartphone सेग्मेंट का बेस्ट बन पाएगा?
पोस्ट में कहा, भारत सरकार ने कार्यकारी आदेश जारी किए. इसमें कुछ X अकाउंट और पोस्ट पर एक्शन लेने की बात कही है. इन अकाउंट्स पर जुर्माना और जेल की सजा तक की जानकारी दी है. पोस्ट में आगे कहा कि हम इन अकाउंट्स और पोस्ट्स को केवल भारत में ही ब्लॉक करेंगे. हालांकि इस कार्रवाई से असहमत हैं.
यह भी पढ़ें: Best Smartphone of 2023: फ्लैगशिप किलर से AI पावर तक, इस साल लॉन्च हुए बेस्ट फोन्स की लिस्ट

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










