
Easy Trip planners की कल लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से शानदार रिटर्न के संकेत!
AajTak
टूर एंड ट्रैवेल्स सेक्टर की कंपनी इजी ट्रिप प्लानर के IPO को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. अब शुक्रवार को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग है. बंपर लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ग्रे मार्केट में Easy Trip के शेयर शानदार प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है.
टूर एंड ट्रैवेल्स सेक्टर की कंपनी इजी ट्रिप प्लानर के IPO को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. अब शुक्रवार को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग है. बंपर लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ग्रे मार्केट में Easy Trip के शेयर शानदार प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. (Photo: File) Easy Trip Planners के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस 187 रुपये से 80 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक Easy Trip के स्टॉक्स 150 से 160 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 337 रुपये से 347 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे हैं. (Photo: File) इजी ट्रिप प्लानर्स का IPO करीब 159 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी का इश्यू 8 मार्च को खुला था. Easy Trip Planners साल 2021 का दसवां IPO है. भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी IPO के जरिये 510 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इश्यू का प्राइस बैंड 186-187 रुपये तय हुआ है. इस कंपनी की वेबसाइट (EaseMyTrip.com) है. (Photo: File)More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












