
E-Salaam Cricket 2021: लक्ष्मण बोले- न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ेंगे भारत के ये गेंदबाज
AajTak
वैसे लक्ष्मण ने इंटरव्यू के दौरान इशांत शर्मा को लेकर भी खास बात बोली है. वे मानते हैं कि इशांत भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं जिन्होंने टीम की जीत में कई सालों तक सक्रिय भूमिका निभाई है.
जब भारतीय क्रिकेट टीम पर नजर डाली जाती है तब हमेशा गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर फोकस रहता है. कहा जाता है कि भारत की बल्लेबाजी सबसे मजबूत कड़ी है और इसके दम पर किसी भी टीम को हराया जा सकता है. अब ये बात सही है, लेकिन बीते कुछ सालों में भारत की गेंदबाजी भी आला दर्जे की हो गई है. कई मैच विनिंग बॉलर भारतीय टीम की शोभा बढ़ा रहे हैं. अब आजतक के E-Salaam Cricket 2021 में वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के इस मजबूत पहलू पर विस्तार से बात की है. भारत के पांच तगड़े गेंदबाज कौन?
6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











