
E-Salaam Cricket 2021: तीनों फॉर्मेट में भारत को अलग कप्तान रखने चाहिए? गंभीर की है ये राय
AajTak
गौतम गंभीर ने कहा है कि ये जरूरी नहीं कि हर फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान रहे. अगर कोई एक कप्तान भी अच्छे रिजल्ट दे रहा है तो उसे हर फॉर्मेट के लिए कप्तान रखा जा सकता है. लेकिन वे ये भी मानते हैं कि आज के दौर में ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक हर टीम ने इस रणनीति को अपनाया है.
भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बहस लंबे समय से छिड़ी हुई है. कहा जा रहा है कि भारत को भी टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए अलग कप्तान रखने चाहिए. जब बाकी बड़ी टीमों ने इस रणनीति को अपनाया है, ऐसे में भारत पर भी ऐसा करने का दवाब है. अब भारत के लिहाज से ये रणनीति कितनी कारगर है, ये जानने के लिए आजतक के E-Salaam Cricket 2021 में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से खास बातचीत की गई. तीन फॉर्मेट-तीन कप्तान?
टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












