
E-Salaam Cricket 2021: डेविड वॉर्नर ने की बड़ी भविष्यवाणी, सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली
AajTak
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. वॉर्नर का मानना है कि फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का रोल महत्वपूर्ण रहेगा. साथ ही, वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तारीफ की. वॉर्नर का मानना है कि सचिन के 200 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड विराट तोड़ सकते हैं. डेविड वॉर्नर ने इंडिया टुडे के क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket 2021 में कहा, 'रोहित शर्मा एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3-4 डबल सेंचुरी लगाए हैं. फाइनल मुकाबले में रोहत शर्मा कीवी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. रोहित भारत के लिए अहम होने वाले हैं. यदि वह लंबे समय तक क्रीज पर रहेंगे, तो वह बड़ी पारी खेल सकते हैं. फाइनल मुकाबले में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. ड्यूक्स गेंद और अधिक स्विंग कर सकती है. न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले के लिए बेहतर ढंग से तैयार होगी, क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चकी है.'More Related News

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












