DNA ANALYSIS: Taliban की बेलगाम रफ्तार से बढ़ा खतरा, Ground Zero पर यूं बिगड़े हालात
Zee News
Afghan War: अफग़ानिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता पश्ताना दुर्रानी ने दुनिया से अपील की है कि वो अफगानिस्तान के नागरिकों की मदद करें. उन्होंने कहा, 'लोग अपने सपने और इच्छाएं हार रहे हैं. हमारे लोगों को भेड़ियों के आगे डाल दिया गया है. उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है.'
नई दिल्ली: डीएनए (DNA) में अब बात अफगानिस्तान (Afghanistan) की जहां तालिबान (Taliban) पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है. अगर तालिबान को रोका नहीं गया तो अफगानिस्तान जल्द ही दूसरा सीरिया बन जाएगा और इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे अमेरिका (US) और ब्रिटेन जैसे देश. इन देशों का पाखंड भी समझना होगा क्योंकि अफगानिस्तान के करोड़ों लोगों को संकट में डालने के बाद उनका कहना है कि हमारे दूतावास (Embassy) को छोड़ दीजिए और अफगानिस्तान के साथ आपको जो करना है वो करिए. वहां फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देश अपने 3 हजार सैनिक अफगानिस्तान भेज रहे हैं. आप सोचिए ये सैनिक अफगानिस्तान के लोगों की रक्षा करने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि अमेरिका और उसके मित्र देशों ने तालिबान के साथ समझौता कर लिया है. और इस समझौते का असर ये हुआ है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 18 की राजधानियों पर कब्जा कर लिया है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विजन को पेश किया. साथ ही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर भी बयान दिया और कहा कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष पर मोदी सरकार की पैनी नजर है. साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी विचार प्रकट किया.
Abhinav Arora: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा के लिए कही बड़ी बात, बोले- बहुत मूर्ख लड़का है...
Swami Rambhadracharya Abhinav Arora Viral Video: स्वामी रामभद्राचार्य और अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्वामी रामभद्राचार्य अभिनव को मंच से नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं. अब इस पर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को रैली के दौरान हमला किया गया. वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल पर हमले को कोशिश का बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने हमला किया. भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे. पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.