
DNA: America का Gun कल्चर जीवन के अधिकार से ऊपर?
Zee News
अमेरिकी संविधान अपने नागरिकों को बंदूक रखने का अधिकार देता है। जबकि भारत में बंदूक लेने के लिए सबसे पहले आपको उसका लाइसेंस लेना होता है, जिसमें आपको यह बताना होता है कि आपको हथियार क्यों चाहिए। 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 63 हजार लाइसेंसी गन डीलर हैं। इस वीडियो में जानिए कैसी है अमेरिका की ये बंदूक-संस्कृति, जिसकी वजह से अब तक कई मासूमों की जान जा चुकी है.
More Related News
