
Dia Mirza Son : दिया मिर्जा ने पहली बार दिखाया बेटे Avyaan का चेहरा, शेयर किया ये क्यूट वीडियो
ABP News
Dia Mirza Son Video : दिया मिर्जा ने पिछले साल 14 मई को एक बेटे के जन्म दिया था. दिया के बेटे अव्यान एक साल के होने वाले हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक उसका चेहरा अपने फैंस को नहीं दिखाया है.
Dia Mirza Son Video : बॉलीवु़ड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने पिछले साल 14 मई को एक बेटे के जन्म दिया था. दिया के बेटे अव्यान एक साल के होने वाले हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक उसका चेहरा अपने फैंस को नहीं दिखाया है. वैसे एक्ट्रेस अक्सर अव्यान की फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, लेकिन किसी भी फोटो या वीडियो में उसका पूरा चेहरा नज़र नहीं आता है. पर हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहली बार अव्यान का पूरा चेहरा दिखाई दे रहा है. हालांकि ये वीडियो भी कुछ चंद सेकेंड का ही है जिसे एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
वीडियो में दिख रहा है अव्यान जमीन पर लेटा हुआ है इस दौरान उसने सफेद रंग की टीशर्ट और पायजामी पहन रखी है. अव्यान के हाथ में हरे रंग की बॉल लगी हुई जिसके साथ वो मस्ती से खल रहा है. बोल के साथ खेलते हुए जब अव्यान अपने हाथ ऊपर उठाता है तो उसके चेहरे की एक झलक साफ नज़र आती है. इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'Peek-a-boo....खेलने का टाइम है'.
