
Delhi Yellow Alert: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कई बंदिशें, जान लीजिए डिटेल्स
AajTak
देश में एक बार फिर कोरोना संकट के तीसरी लहर की आहट सी दिखने लगी है. दिल्ली-महाराष्ट्र में आंकड़ों के बढ़ने की रफ्तार डराने वाली है. इन सबके बीच तेजी से संक्रमित करने वाले ओमिक्रॉन का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में 780 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. तीसरी लहर की आहट ने दिल्ली को डरा दिया है. न्यू ईयर से ठीक पहले ही राजधानी में येलो अलर्ट है. न्यू ईयर पर दिल्ली में सैर सपाटे का प्लान बनाने से सावधान हो जाइए. देखें दिल्ली सरकार ने क्या-क्या सख्ती कर दी है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.











