
Delhi Metro Timing Ind-Sa T20 Match: दिल्ली मेट्रो आज दे रही धोखा, जानें स्टेडियम तक के लिए किस लाइन पर कब मिलेगी आखिरी ट्रेन
AajTak
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच खेला जाएगा. फैन्स की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग को करीब एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है...
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है. पहला मैच आज ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं. स्टेडियम में फैन्स को एंट्री दी जाएगी, ऐसे में दिल्ली सरकार ने मेट्रो के टाइमिंग में भी बदलाव किया है.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की टाइमिंग को करीब एक घंटा के लिए बढ़ाया गया है, ताकि फैन्स को स्टेडियम से बाहर निकलकर घर या होटल पहुंचने में कोई परेशानी ना हो. हालांकि दूसरी ओर देखें तो मैच वाले दिन ही (9 जून) को मेट्रो सेवा काफी प्रभावित भी हुई.
ब्लू लाइन मेट्रो में खराबी की वजह से सेवा बाधित
गुरुवार सुबह से ही द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली से जोड़ने वाली ब्लू लाइन मेट्रो में खराबी की वजह से कई मेट्रो ट्रेन देरी से चल रही थीं. यमुना बैंक स्टेशन के पास ओवरहेड वायर में दिक्कत आने के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो गई. हालांकि, सुबह दस बजे के करीब इसे ठीक कर लिया गया, लेकिन अब भी मेट्रो समय पर नहीं चल रही है.
यात्रियों को करीब 20 से 25 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, अन्य लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सेवा नॉर्मल है. ब्लू लाइन के लिए मेट्रो स्टेशन पर जमकर भीड़ देखने को मिल रही है. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
Write "The day Delhi Metro turned in to Mumbai Local" #delhimetro pic.twitter.com/pV4DOMKDoY

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












