
Delhi में ठंड और घने कोहरे का कहर, प्रदूषण भी खराब स्तर पर पहुंचा
Zee News
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिन में आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर सर्द स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है.
नई दिल्लीः दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है.
सफदरजंग वेधशाला में आर्द्रता का स्तर 95 फीसदी दर्ज किया गया. इस वेधशाला के आंकड़ों को शहर के लिए आधिकारिक माना जाता है. पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लोधी रोड वेधशाला में पारा आठ डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से एक डिग्री ज्यादा है.
More Related News
