
Deepak Chahar: 'अगर उनका कोई रिप्लेसमेंट होता तो 14 करोड़ में नहीं बिकते', दीपक चाहर को लेकर शुरू हुई बहस
AajTak
इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित हुए दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने स्टार खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर चिंतित नजर आ रही है. दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे, जिसके बाद लगातार उनकी फिटनेस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. आखिरी अपडेट के अनुसार दीपक चाहर IPL के पहले दो हफ्ते से बाहर हो चुके हैं. इस बार आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च को होगी.
दीपक चाहर के लीग में शामिल होने पर आगे आने वाले दो दिनों में फैसला हो जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. चाहर की फिटनेस रिपोर्ट के आधिकारिक होने के बाद ही उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार किया जाएगा.
विटोरी ने कहा घरेलू गेंदबाज नहीं होगा दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट
पूर्व न्यूजीलैंड स्पिनर डेनियल विटोरी का मानना है कि दीपक चाहर का फिटनेस की वजह से लीग से बाहर होना चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका होगा. उनका मानना है कि दीपक चाहर को टीम में किसी घरेलू गेंदबाज से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है. एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बारे में डिस्कस करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे उनकी (दीपक चाहर) जगह किसी घरेलू गेंदबाज को ले सकते हैं, उन्हें उनकी जगह किसी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज को लाना होगा.'
पूर्व RCB कप्तान विटोरी ने दीपक चाहर की जगह कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को टीम में शामिल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें मिल्ने के साथ जाना चाहिए. दुनियाभार में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह विकेट टेकर हैं और साथ ही गेंद को स्विंग करवा सकते हैं.' चेन्नई के पास क्रिस जॉर्डन भी टीम में मौजूद हैं, साथ ही चेन्नई के पास युवा भारतीय तेज गेंदबाजों की भी लंबी फेहरिस्त है.
'अगर उनका रिप्लेसमेंट होता तो वह 14 करोड़ में नहीं बिकते'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










