
Deepak Chahar: 'अगर उनका कोई रिप्लेसमेंट होता तो 14 करोड़ में नहीं बिकते', दीपक चाहर को लेकर शुरू हुई बहस
AajTak
इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित हुए दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने स्टार खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर चिंतित नजर आ रही है. दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे, जिसके बाद लगातार उनकी फिटनेस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. आखिरी अपडेट के अनुसार दीपक चाहर IPL के पहले दो हफ्ते से बाहर हो चुके हैं. इस बार आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च को होगी.
दीपक चाहर के लीग में शामिल होने पर आगे आने वाले दो दिनों में फैसला हो जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. चाहर की फिटनेस रिपोर्ट के आधिकारिक होने के बाद ही उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार किया जाएगा.
विटोरी ने कहा घरेलू गेंदबाज नहीं होगा दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट
पूर्व न्यूजीलैंड स्पिनर डेनियल विटोरी का मानना है कि दीपक चाहर का फिटनेस की वजह से लीग से बाहर होना चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका होगा. उनका मानना है कि दीपक चाहर को टीम में किसी घरेलू गेंदबाज से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है. एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बारे में डिस्कस करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे उनकी (दीपक चाहर) जगह किसी घरेलू गेंदबाज को ले सकते हैं, उन्हें उनकी जगह किसी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज को लाना होगा.'
पूर्व RCB कप्तान विटोरी ने दीपक चाहर की जगह कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को टीम में शामिल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें मिल्ने के साथ जाना चाहिए. दुनियाभार में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह विकेट टेकर हैं और साथ ही गेंद को स्विंग करवा सकते हैं.' चेन्नई के पास क्रिस जॉर्डन भी टीम में मौजूद हैं, साथ ही चेन्नई के पास युवा भारतीय तेज गेंदबाजों की भी लंबी फेहरिस्त है.
'अगर उनका रिप्लेसमेंट होता तो वह 14 करोड़ में नहीं बिकते'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











