
CT 2025, ENG Vs AFG: 'चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान का बॉयकॉट करे इंग्लैंड', शुरू हुआ नया बवाल... विवाद में ब्रिटिश PM भी कूदे, जानें पूरा मामला
AajTak
ICC Champions Trophy 2025: क्या चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने नहीं उतरेगी? इस मामले में ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से दखल की मांग की है, वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को एक पत्र लिखा है.
England urged to boycott Afghanistan match in ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान की इंग्लैंड से भिड़ंत 26 फरवरी को लाहौर में होनी है. लेकिन इस मैच से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) भारी दवाब में है. क्योंकि ब्रिटेन के राजनेताओं ने इस मैच का बॉयकॉट करने की अपील की है. इस मामले में ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर (Keir Starmer, UK prime minister) भी कूद पड़े हैं. हालांकि पूरे मसले पर ECB की भी राय आई है.
कुल मिलाकर चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू शुरू होने से पहले एक और नया बखेड़ा शुरू हो गया है. दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को एक पत्र लिखा है, और कहा है कि अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए वहां स्वयं के नियम बना दिए गए हैं. कुल मिलाकर तालिबान के शासन में वहां व्याप्त अराजकता पर सवाल उठाए गए हैं.
लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाजी से पत्र मिलने के बाद ECB पर कार्रवाई करने का दबाव है, जिस पर जेरेमी कॉर्बिन, लॉर्ड किनॉक और निगेल फरेज सहित 160 से अधिक राजनेताओं के एक क्रॉस-पार्टी ग्रुप द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं.
पत्र में अफगानिस्तान को 'तबाह देश' बताया गया और वहां महिलाओं के साथ अत्याचार पर चिंता व्यक्त की गई है. ध्यान रहे 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से महिलाओं के खेल को प्रभावी रूप से गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है. पुरुष क्रिकेट टीम ने इस अवधि में इंग्लैंड के साथ दो बार खेला है. वो भी ICC ग्लोबल इवेंट में... जिसमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. जहां अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था.
ECB को लिखे पत्र में क्या है? ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड को संबोधित पत्र में कहा गया है- हम इंग्लैंड की पुरुष टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों से दृढ़तापूर्वक आग्रह करते हैं कि वे तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे भयानक व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाएं. हम ECB से अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी मैच का बहिष्कार करने पर विचार करने का भी आग्रह करते हैं... ताकि यह स्पष्ट संकेत दिया जा सके कि इस तरह के घृणित दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें लैंगिक भेदभाव के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और हम ईसीबी से आग्रह करते हैं कि वह अफगान महिलाओं और लड़कियों को एकजुटता और उम्मीद का एक दृढ़ संदेश दे कि उनकी पीड़ा को नजरअंदाज नहीं किया गया है.
ECB ने मैच के बहिष्कार पर दिया ये जवाब पत्र का जवाब देते हुए ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने बहिष्कार के आह्वान को खारिज कर दिया और कहा कि महिलाओं के अधिकारों पर तालिबान शासन का शिकंजा एक ऐसा मामला है जिसके लिए अलग-अलग देशों की एकतरफा कार्रवाई के बजाय "समन्वित, आईसीसी के नेतृत्व वाली प्रतिक्रिया" की आवश्यकता है.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.









