
CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता को मिलेगी छप्परफाड़ मनी, फाइनल हारने वाली टीम भी होगी मालामाल
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार फाइनल जीतने वाली टीम तो मालामाल होगी ही. साथ ही जो टीम हारेगी, वो भी मालामाल होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान पहले ही कर दिया था.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है. यह मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.
चैम्पियंस पर होगी रुपयों की बारिश
चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार फाइनल जीतने वाली टीम तो मालामाल होगी ही. साथ ही जो टीम हारेगी, वो भी मालामाल होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान पहले ही कर दिया था. चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को लगभग 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिलने हैं.
खास बात यह है सेमीफाइनल में हारने वाली वाली टीमों को एक समान लगभग 4.87 करोड़ रुपये (5,60,000 डॉलर) दिए गए हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी मालामाल हुई हैं. वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली है. पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीमों (अफगानिस्तान और बांग्लादेश) को एक समान 3,50,000 डॉलर (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) हासिल हुए हैं. जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों (पाकिस्तान और इंग्लैंड) को एक समान 1,40,000 डॉलर (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) मिले हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हर मैच मायने रखा है. ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को 34000 डॉलर (लगभग 29.61 लाख रुपये) मिले. इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1,25,000 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मनी दी गई है. आईसीसी इस चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि बांट रही है. यह 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है.
चैम्पियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी: (USD डॉलर) विजेता टीम: 2.24 मिलियन डॉलर (19.48 करोड़ रुपये) रनरअप: 1.24 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये) सेमीफाइनलिस्ट (ऑस्ट्रेलिया & साउथ अफ्रीका): 5,60,000 डॉलर (4.87 करोड़ रुपये) पांचवें-छठे नंबर की टीम (अफगानिस्तान & बांग्लादेश): 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ रुपये) सातवें-आठवें नंबर की टीम (पाकिस्तान & इंग्लैंड): 1,40,000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये) ग्रुप स्टेज में जीत: 34,000 डॉलर (29.61 लाख रुपये) गारंटी मनी: 1,25,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये)

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.









