
Cricket Rules: क्रिकेट के बदले इन 2 नियमों से खुश हैं सचिन, जानिए मांकड़िंग-कैच आउट पर क्या कहा
AajTak
MCC ने हाल ही में क्रिकेट के नियमों में कई संशोधन किए हैं. इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह कुछ नियमों के संशोधन से सहमत हैं. उन्होंने मांकड़िंग को रन आउट घोषित करना सही बताया है...
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में क्रिकेट के नियमों में कई संशोधन किए हैं. यह संस्था क्रिकेट कानूनों की संरक्षक है, जिसने मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में सुधार किया है. यह सभी नियम इसी साल एक अक्टूबर से लागू होंगे. इन पर लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी सहमति जताई है.
सचिन ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि वह कुछ नियमों के संशोधन से सहमत हैं. उन्होंने मांकड़िंग को रन आउट घोषित करना सही बताया है. साथ ही कहा है कि कैच आउट के बाद नए बल्लेबाज को स्ट्राइक पर आने वाला नियम भी सही है.
'मांकड़िंग को रन आउट करार देने से खुश हूं'
सचिन ने कहा कि MCC कमेटी ने नए नियमों को जारी किया है. मैं इनमें से कुछ नियमों को सपोर्ट करता हूं. इनमें से पहला मांकड़िंग आउट नियम है. मैं हमेशा से ही इस तरह से आउट होने पर मांकडेड शब्द के इस्तेमाल से असहज महसूस करता रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि इसे अब रन आउट में बदल दिया गया है. मेरे मुताबिक, इसे हमेशा से ही रन आउट ही होना चाहिए था, इसलिए यह हमारे लिए खुशी की बात है. मैं इसके साथ सहज नहीं था, लेकिन नियम बदलने के बाद अब मेरे साथ ऐसा नहीं रहेगा.
गेंदबाज के लिए सही है कैच आउट नियम
उन्होंने कहा कि दूसरा नियम बैटर के कैच आउट होने से जुड़ा है. अब नया बैटर आया करेगा, तो वह स्ट्राइक पर ही आएगा और बॉल फेस करेगा. यह बिल्कुल ही सही है, क्योंकि यदि एक गेंदबाज कोई विकेट लेता है तो यह बिल्कुल सही है कि उसे ही नए बैटर को बॉल करने और विकेट लेने का मौका मिलना चाहिए. ऐसे में यह नया नियम भी सही है और समिति ने बहुत अच्छा काम किया है.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












