
Coronavirus अचानक इतना भयानक क्यों हो गया? AIIMS निदेशक ने बताए 2 कारण
Zee News
AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने कहा है, COVID-19 मामलों में वृद्धि के कई कारण कारण हैं लेकिन दो प्रमुख कारण है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार तेज होती जा रही है. सरकारों की तमाम तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं. ऐसे में आम आदमी से लेकर जिम्मेदार लोग भी चिंतित हैं. एम्स (AIIMS) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने संक्रमण के तेजी से फैलने के दो प्रमुख कारण बताए हैं और लोगों को बचाव व राहत के लिए सुझाव दिए हैं. This a time when a lot of religious activities happen in our country& polls also underway. We must understand lives are also important. We can do this in a restricted manner so that religious sentiment is not hurt & COVID appropriate behaviour can be followed: Dr Randeep Guleria AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने कहा है, COVID-19 मामलों में वृद्धि के कई कारण कारण हैं लेकिन दो प्रमुख कारण है. उन्होंने कहा, जब जनवरी/फरवरी में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. यानी लोगों ने लापरवाही करते हुए कोरोना के अनुरूप व्यवहार करना बंद कर दिया और इस दौरान वायरस mutated हुआ और तेजी से फैल गया.
Reliance Will buy oil from Venezuela: अमेरिका के 500 प्रतिशत टैरिफ के जवाब की तैयारी भारत कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले तो रूस से तेल खरीदना कम कर रहा है. इसके अलावा दूसरी तरफ भारतीय निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां वेनेजुएला से तेल खरीदने को तैयार हो गई हैं, यह वही तेल होगा, जिसपर अमेरिका का स्वामित्व होगा.

Project Kusha air defence: भारत अब दुश्मन की मिसाइलों और विमानों को हवा में ही ढेर करने के मामले में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की कतार में खड़ा होने जा रहा है. भारत का अपना 'S-400' यानी प्रोजेक्ट कुशा अब पूरी तरह तैयार है. वैज्ञानिकों ने इसके पहले चरण का परीक्षण करने की ठान ली है, जिससे चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों की टेंशन बढ़ना तय है.

India MQ-9B type drone: भारत अब जासूसी और हवाई हमलों की दुनिया में एक बहुत बड़ा धमाका करने जा रहा है. समंदर से लेकर हिमालय की चोटियों तक नजर रखने के लिए अब भारत अपना खुद का 'सुपर ड्रोन' तैयार कर रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस काम में दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रोन MQ-9B प्रीडेटर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स भी भारत का साथ देगी.

SPICE 250 bomb: भारतीय वायुसेना अब अपनी आसमानी ताकत को इतना घातक बनाने जा रही है कि दुश्मन चाहे कितना भी जादुई रडार या सिग्नल जाम करने वाली मशीन लगा ले, भारत का निशाना नहीं चूकेगा. इजराइल की मशहूर 'स्पाइस' (SPICE) फैमिली के नए बम अब भारतीय बेड़े में शामिल होने के लिए तैयार हैं. ये बम बिना किसी GPS की मदद के भी दुश्मन के बंकरों को ढूंढकर तबाह कर सकते हैं.

India 6th generation fighter jet: भारत अब सिर्फ लड़ाकू विमान बना ही नहीं रहा है, बल्कि अब हम उन विमानों को डिजाइन करने के लिए 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' का सहारा ले रहे हैं. भारत की प्रमुख रक्षा एजेंसी ADA अब 6वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की तैयारी में जुट गई है. यह तकनीक इतनी एडवांस है कि भविष्य के युद्धों में भारत के विमान दुश्मन के रडार और मिसाइलों को खुद ही मात देने में सक्षम होंगे.

HAL-GE जेट इंजन डील फाइनल! अमेरिका दे रहा 80% सीक्रेट टेक्नोलॉजी, भारत में बनेंगे 250 F414 जंगी इंजन
HAL GE F414 jet engine deal: भारत के लड़ाकू विमानों की ताकत को अब एक नया आसमान मिलने वाला है. सालों के इंतजार के बाद भारत और अमेरिका के बीच इंजन बनाने की वह ऐतिहासिक डील अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है जो भारत को रक्षा के क्षेत्र में दुनिया के 'सुपरपावर' देशों की कतार में खड़ा कर देगी. अब भारत के आसमान के शिकारी विदेशी इंजनों के भरोसे नहीं, बल्कि अपनी धरती पर बने 'स्वदेशी दिल' यानी देसी जेट इंजन के दम पर दहाड़ेंगे.







