
Corona Vaccine की Expiry Date कब तक रहती है? जानिए
AajTak
Vaccination Update: आपको Expired Corona Vaccine लग जाए तो क्या होगा? Vaccination के वक्त जरूर बरतें ये सावधानी. देश भर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी लाई जा रही है. अभी भी यहां ऐसे काफी लोग हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन की कोई Dose नहीं ली थी लेकिन अब corona के बढ़ते केसेज देखकर वैक्सीन लगवाने आगे आ रहे हैं. 3 जनवरी से 15-18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, वैक्सीन को लेकर तमाम तरह के सवाल भी उठते रहे हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि कुछ बच्चों को एक्सपायर हो चुकी वैक्सीन लगा दी गई है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन खबरों को झूठा और भ्रामक बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था.

सरकार की समिति ने कोचिंग क्लास को 2-3 घंटे तक सीमित करने, स्कूल सिलेबस को JEE–NEET जैसी परीक्षाओं से जोड़ने, बोर्ड अंकों को कॉलेज एडमिशन में ज्यादा वेटेज देने और कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने जैसे सुझाव दिए हैं. सवाल ये है कि इन बदलावों से असल में क्या बदलेगा और क्या सिर्फ इतना काफी होगा? या क्या सच में कुछ जमीनी बदलाव और भी हैं जिन पर सोचना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

Apple ने गूगल के साथ हाथ मिला लिया है. स्मार्टफोन मार्केट में एक दूसरे के सबसे बड़े कंपटीशन अब एक साथ मिलकर काम करेंगे. एक तरफ Android है, तो दूसरी तरफ iOS है. यूजर्स एक दूसरे से अक्सर इन ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर बहस करते रहते हैं. अब Apple ने गूगल के साथ हाथ मिला लिया है. इसका असर हमें Siri पर आने वाले दिनों में दिखेगा.

Makar Sankranti 2026 Date: सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ ही उत्तरायण की शुरुआत होती है, जिसे मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, इस वर्ष मकर संक्रांति की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में वाराणसी के ज्योतिषाचार्य पंडित वेद प्रकाश मिश्रा जी से जानते हैं कि मकर संक्रांति की सही तिथि 14 जनवरी रहेगी या 15 जनवरी. क्या 15 जनवरी को उदया तिथि के हिसाब से ही मकर संक्रांति मनाना ज्यादा उत्तम रहेगा.

ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में लोगों ने एक रात आसमान को गुलाबी रंग में चमकते देखा. यह नजारा इतना अजीब था कि लोग इसे ऑरोरा (नॉर्दर्न लाइट्स) या किसी रहस्यमयी घटना से जोड़ने लगे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. हालांकि बाद में पता चला कि यह कोई अंतरिक्षीय घटना नहीं, बल्कि जमीन पर मौजूद तेज रोशनी और मौसम का असर था.









